India is one of the biggest countries of the world. Hindi is the national language of India. In this article, we are sharing with you all the good morning wishes in the Hindi language. Well, English is the global language but in most parts of India, Hindi is spoken. People can understand and read Hindi. If you have a friend in India on social media and you want to send him good morning wishes in Hindi then we are providing you all the good morning wishes in Hindi. Well, In India morning is the best time to exchange daily wishes. People believe that morning time is the divine time in India.
In this article, we are sharing with you all the wishes that you can send to your near and dear ones in India. These wishes will make your Indian friend happy. These good morning wishes in Hindi includes quotes and messages in Hindi. Take a look at all these good mornings wishes in Hindi.
Good Morning Wishes in Hindi
हमारे दिल की भी कभी सुन लो फरियाद
हम रोज मेसेज करते है तुम फिर भी नही करते याद
Good Morning
हंसते रही
मुस्कुराते रहो
मज़िल की तरफ
कदम बढ़ाते रहो
Good Morning
यूँ ही नही कोई दिल
किसी ओर दिल का होता
आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना
हमारा दिन शुरू नही होता
Good Morning
बहुत ही खूबसूरत सुबह का नज़ारा है
उससे भी प्यारा चेहरा तुम्हारा है
Good Morning
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते। सुप्रभात!
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको, खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
आपका दिन शुभ हो!
रिश्ते मन से बने है, बातो से नहीं,
कुछ लोग बहुत सी बातो के,
बाद भी अपने नही होते,
कुछ लोग शांत रहकर भी,
अपने बन जाते है।
सुप्रभात!
तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!
ना मंदिर में छुपा है, ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है।
सुप्रभात!
खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं।
सुप्रभात!
खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात!
अच्छे मित्र,अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात!
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि,ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
सुप्रभात!
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सुप्रभात!
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुदतुझसे मिलने,
बाहर खड़ी है।
सुप्रभात!
रिश्ते प्यार और मित्रता,
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है,
जहा पर इन्हे आदर मिलता है,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है कैसे हो आप।
सुप्रभात!
जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है,हर सुबह आप की खुशियो
के लिए दुआ करना। सुप्रभात!
ऐ मेरे मालिक,
आशीर्वाद की वर्षा करते रहो,
खाली झोलिया सबकी भरते रहो,
तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया है,
गुनाहो की माफ़ी और दुखों को दूर करते रहो,
शुक्र है मालिक तेरा,शुक्र है, शुक्र है।
सुप्रभात!
ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ।
क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,कितने करोड़,
कितने घर,कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है,
जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए।
सुप्रभात!
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे,जिंदगी जिया करते है,
ख़ुशी उनको मिलती है,जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है।
सुप्रभात!
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो।
हर स्कूल में लिखा होता है,असूल तोडना मना है,
हर बाग में लिखा होता है,फूल तोडना मना है,
हर खेल में लिखा होता है,रूल तोडना मना है,
काश रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की किसी का,साथ छोड़ना मना है।
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।
सुप्रभात!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।
सुप्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
सुप्रभात!
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है-सुप्रभात!
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते।
सुप्रभात!
जब हम गलत होते हैं, तो समझौता चाहते हैं,
और दूसरे गलत होते हैं तो हम न्याय चाहते हैं,
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है,
और सुधार लेना प्रगति है।
शुभ प्रभात!
रिश्ते बनाना इतना आसान है जैसे – मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे – पानी पर पानी से पानी लिखना।
शुभ प्रभात!
ताकत की ज़रूरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो। वार्ना दुनिया में सबकुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।शुभ प्रभात!
सफर जो धुप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाव चाव चली।
शुभ प्रभात!
जो दुसरो को अपनी दुआओ में जगह देते है,
खुशियाँ सबसे पहले उनके दरवाजे पर ही दस्तक देती है।
शुभ प्रभात!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे।शुभ प्रभात!
ठोकर नहीं खाएंगे जनाब,
तो कैसे जानेंगे , की आप पत्थर के बने है या शीशे के।
सुप्रभात!
दुनिया तो एक ही हैं,
फिर भी सबकी अलग है।
सुप्रभात!
स्नेह का धागा,
और संवाद की सुई,
उधड़ते रिश्तों की,
तुरपाई कर देती है,
संवाद बनाये रखिये।
सुप्रभात!
अगर खुदा ने बुरा वक़्त नहीं बनाया होता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैर में छुपे हुए अपने कभी नज़र नहीं आते।
सुप्रभात!
शब्दों का और सोच का ही अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में,
कभी हम समझ नहीं पाते हैं,
और कभी समझा नहीं पाते हैं।
सुप्रभात!
मोह इतना न करे कि बुराइया छुप जाए,
और घृणा भी इतनी न करे कि अच्छाइयाँ देख ही न पाएं।
सुप्रभात!
मुस्कान को तभी रोको,
जब वो किसी को चोट पहुंचा रही हो वरना,
खिलखिलाकर हँसते रहो।
सुप्रभात!
यदि आप नहीं जानते हैं तो पूछिये,
यदि आप किसी बात से सहमत नहीं है तो चर्चा करिये,
यदि आपको कुछ पसंद नहीं है तो बताइये,
लेकिन चुप रहकर किसी निर्णय तक मत पहुँचिये।
सुप्रभातम्!
छोटी सी दुआ,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो।
सुप्रभात!
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना।
सुप्रभात!
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
सुप्रभात!
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख।
सुप्रभात!
हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु,
मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी।
सुप्रभात!
रस्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है,
शुभप्रभात!
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे।
सुप्रभात!
खुश रहने का राज़ यही है की जहां हो, उसे स्वीकार करो , हर लम्हे को जी भर के जियों।सुप्रभात!
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
शुप्रभातम्!
फूंक मारकर हम दिये को बुझा सकते है,
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।
शुभ दिन!
अंतर्मन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा , यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है।
सुप्रभात!
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
सुप्रभात!
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की,
सुबह आए आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
सुप्रभात!
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को; तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!
डिग्रियाँ तो तालीम के ख़र्चों की रसीदें है,
इल्म वही है जो किरदार में झलकता है।
सुप्रभात!
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो, ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो।
सुप्रभात!
तारीफ की मोहताज़ नहीं होते सच्चे लोग क्योंकि, कभी असली फूलो पर इत्र नहीं लगाया जाता।
सुप्रभात!
गलती उसी से होती है जो काम करता है। निकम्मो की ज़िन्दगी तो दुसरो की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है।
सुप्रभात!
हारने न देना मेरे प्रभु। कठिन इम्तेहान है , जितने में ही प्रभु, हम दोनों का मान है, क्यूंकि आपके भरोसे हु मैं , यही मेरी पहचान है।
सुप्रभात!
नहीं बदल सकते हम खुद को औरो के हिसाब से ,
एक लिबास मुझे भी दिया है , खुदा ने अपने हिसाब से।
सुप्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
सुप्रभात!
जीवन में कभी किसी की हुई भलाई व्यर्थ नहीं जाती,
वह कब किस रूप में लौट कर आएगी , ईश्वर ही जनता है।
सुप्रभात!
सुलझा हुआ मनुष्य वह है जो अपने निर्णय स्वयं करता है और उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता।
सुप्रभात!
खुश होना है तो तारीफ सुनिए और बेहतर होना है तो निंदा।
सुप्रभात!
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता , और स्वाभिमान निचे झुकने नहीं देता।
सुप्रभात!
जहाँ कदर न हो वह जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो या किसी का दिल।
सुप्रभात!
ज़िन्दगी आसान नहीं होती, ऐसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज़ से, कुछ नजर अंदाज़ से।
सुप्रभात!
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है उसके संस्कार होते है।
सुप्रभात!
एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली,
इंसान बहुत कमाल का है,
पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता।
आपका दिन शुभ हो!
आज बेहतर कुछ नहीं क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
सुप्रभात!
पक्के इरादे तक़दीर बदल देते है,
किस्मत मोहताज़ नहीं हाथो की लकीरो की।
सुप्रभात!
जब आप अपना दिन शुरू करते हैं,
अपने साथ में ये 3 शब्द रखें,
कोशिश, सच ,विश्वास,
कोशिश- बेहतर भविष्य के लिए,
सच – अपने काम के साथ,
विश्वास- भगवान के ऊपर
तो आप निश्चित रूप से सफल होगे।
सुप्रभात!
सुख में और दुःख में,
आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं।
सुप्रभात!
ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सिख मिलेगी।
सुप्रभात!
सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है, चाहे जीत हो या विचार।
शुभ प्रभात!
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है,
सुप्रभात!
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये, क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
सुप्रभात!
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता अगर राहों में उनके पत्थर न होते। सुप्रभात!
दोनों तरफ से रिश्ते निभाए जाएं वही रिश्ता कामयाब होता है,
एक तरफ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनाई जाती।
सुप्रभात!
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। – महात्मा गांधी
सुप्रभात!
यह महत्व नहीं रखता कि तुम्हारा अतीत कितना कठिन था, तुम हमेशा दुबारा शुरुआत कर सकते हो – गौतम बुद्ध
सुप्रभात!
जागिए और आज से एक प्रेरणादायक जीवन जीना शुरू कीजिए।
सुप्रभात
बीते कल से सीख लें, आज को जीना सीखें और आने वाले कल से उम्मीद रखें।
सुप्रभात
यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले जागना जरूरी। सुप्रभात!
कितने दूर निकल गए,
रिश्तों को निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते।
शुभप्रभात!
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं,
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है।
शुभप्रभात!
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता।
शुभप्रभात!
कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से , बस तसल्ली हो जाती है कोई फिकरमंद है अपना।
सुप्रभात!
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरुआत करना पड़ता है,
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो।
सुप्रभात!
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्यों कि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।
शुभ प्रभात!
कामयाबी कभी बड़ी नही होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
शुभ प्रभात!
असली सुख, दुसरे के जीवन में ख़ुशी लाना होता हैं,
दूसरो के जीवन में आप तभी ख़ुशी ला सकते हैं,
जब आप स्वयं ख़ुश हो।
शुभ प्रभात!
एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता,
और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं।
शुभ प्रभात!
सच्चे और अच्छे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह अनोखा होता है,
जिसकी उपस्थिति याद नही रहती,किन्तु उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है।
सुप्रभात!
शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है,
आपका दिन शुभ हो।
सुप्रभात!
मुँह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए जो दिल में नफरत पालते हैं,
और वक़्त के साथ बदल जाते हैं।
सुप्रभात!
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है।
आपका दिन शुभ हो!
आईने का जीना भी लाजवाब हैं,
जिसमे स्वागत सबका है लेकिन संग्रह किसी का नहीं।
सुप्रभात!
जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो,
एक वो जो पसन्द है उसे हांसिल करो,
दूसरा वो जो हांसिल है उसे पसंद करो।
सुप्रभात!
ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी अहंकार नहीं करते क्यूंकि वो भी जानते है की आसमान में बैठने की जगह नहीं होती।
सुप्रभात!
We hope you guys liked all these Good morning wishes in Hindi. Well, one fifth of the population of the world lives in India. We have the best collection of good morning wishes in Hindi. Share all these good morning wishes in Hindi with your friends or girlfriends in India. Well, these good morning wishes are filled with so many emotions just like the Indian people. So send all these good morning wishes to all your Indian friends. You may also like our other articles like Good morning wishes in Tamil and Telugu.